आज से फरवरी महीने की शुरुआत हो गई है... और जैसा कि आप सब
लोग जानतें हैं कि फरवरी साल का सबसे छोटा महीना होता है... जिसमें 30 और 31 दिन नहीं बल्कि सिर्फ 28 या
29 ही
होते हैं... मगर कभी आपने सोचा है कि आखिर
फरवरी के साथ ही ऐसा क्यों होता है... तो आइए इस वीडियो में जानते हैं कि उस वजह
के बारे में, जिससे फरवरी का महीना छोटा होता है और साल के
दूसरे 11 महीनों पर कोई असर नहीं पड़ता है.... हर साल
में 12 महीने होते हैं और हर महीने के दिन तय हैं, जिसमें
किसी महीने में 30 तो किसी महीने में 31
दिन आते हैं. लेकिन, फरवरी की कहानी कुछ और ही है... दरअसल साल के
12 महीनो में से सिर्फ फरवरी ही मात्र एक ऐसा महीना है जिसमें 28 या 29 दिन होते
हैं। इस बात को जानने के लिए हमें इसकी गहराईयों में जाने की जरुरत है कि आखिर
क्यों फरवरी में 30 और 31 दिन की बजाए 28 और 29 दिन होते है... दरअसल, हमारी पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाने में 365 दिन
और 6 घंटे लगाती है. और इसलिए ही हर 4 साल में फरवरी के महीने में एक दिन अधिक
जोड़कर इसका संतुलन बनाया जाता है जिसे लीप ईयर कहा जाता है. यह पृथ्वी के सूर्य
के चक्कर लगाने पर निर्भर करता है और बाकी महीनों में 30 या 31 दिन होने के बाद
फरवरी में एडजस्ट करने के लिए सिर्फ 28 दिन और कुछ घंटे ही बचते हैं तो इस महीने
में ऐसे ही एडजस्ट कर दिया गया. इस वजह से फरवरी में 28 दिन होते हैं और चार साल
बाद 29 दिन हो जाते हैं... अब सवाल ये है कि आखिर फरवरी में ही ये दिन एडजस्ट
क्यों होते हैं और यह मार्च, जनवरी या दिसंबर में क्यों एडजस्ट नहीं
होते हैं... इसके पीछे का लॉजिक है कि आजकल हम जिस कैलेंडर का इस्तेमाल करते हैं
वह रोमन कैलेंडर पर आधारित है। पहले के कैलेंडर में महीनों की शुरुआत मार्च से
होती थी। उस समय एक साल में 304 दिन होते थे और एक साल में सिर्फ 10 महीने ही होते
थे.. वहीं, अभी की तरह साल का आखिरी महीना दिसंबर ही था और
दिसंबर के बाद मार्च आता था. हालांकि, बाद
में जनवरी और फरवरी महीने जोड़े गए. साल 153 BC में
जनवरी की शुरुआत हुई थी, लेकिन इससे पहले 1 मार्च साल का पहला
दिन होता था... इतना ही पहले जब 10 महीनों का साल होता था तो महीने के दिन
ऊपर-नीचे होते रहते थे. फिर जब साल में दो महीने जोड़े गए तो दिन को भी उसी हिसाब
से विभाजित किया गया. इसके बाद फरवरी में 28 दिन हो गए और 4 साल के हिसाब से 29
दिन आने लगे. तब ये है ही कैलेंडर चलता आ रहा है, जबकि
पहले यह कैलेंडर कई बार बदल चुका था... ऐसा भी कहा जाता है कि अगर फरवरी के महीने
में एक दिन नहीं बढ़ता तो हम हर साल कैलेंडर से लगभग 6
घंटे आगे निकल जाएंगे. मतलब 100 साल में 24 दिन आगे निकल जाएंगे... तो दोस्तों आज के इस
वीडियो में हमने जाना की फरवरी में 28 दिन क्यों होते हैं.. और ये फ़रवरी
में 29 वा दिन कब आता है और लिप वर्ष किसे कहा
जाता है इस सब के बारे में हमने आपको पबरी जानकरी देने की कोशिश की है.... ये
जानकरी आपको कैसे लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे और अपने दोस्तों के
साथ इस वीडियो को जरूर शेयर कीजिएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें