रविवार, 2 दिसंबर 2018

चुलबुली एक्ट्रेस काजोल


एक चुलबुली एक्ट्रेस काजोल
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस में शुमार एक ऐसी एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में 25 साल पूरे कर लिए हैं... जिसने कभी सिमरन तो कभी अंजली बनकर ऑडियंस का दिल जीतने में कामयाब रही... जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार काजोल की...काजोल ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं...काजोल ने फिल्म बेखुदी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था...जिसमें उनके साथ एक्टर कमल सरदाना ने लीड रोल प्ले किया था...25 साल पूरे होने के मौके पर काजोल ने ट्विटर पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है.... जिसमें वो अपनी मां तनुजा और शोमू मुखर्जी के साथ दिख रही हैं..काजोल ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा ‘25 साल पुराना समय..इतने समय तक इतना प्यार मिला। मैं खुशनसीब हूं...खास बात ये है कि डायरेक्टर राहुल रवैल फिल्म बेखुदी में तनुजा ने भी काम किया था...तनुजा ने काजोल की मां का ही किरदार निभाया था...काजोल ने भले ही फिल्म बेखुदी से डेब्यी किया था लेकिन उन्हेंन पहचान मिली फिल्म बाजीगर से...जिसके बाद काजोल ने कबी पीछे मुड़कर नहीं देखा...काजोल ने हर तरह के किरदार को पर्दे पर पेश किया...और अपने अब तक के करियर में एक से भड़कर एक हिट फिल्में दी...भला कौन भूल सकता है फिल्म दिलवाले दुल्हनिया की सिमरन को कौन भूल सकता है कभी खुशी कभी गम की अंजली को...जो वास्क को गमला कह कर सबी को अपना दीवाना बना लेती है...बॉलीवुड में काजोल एक चुलुली एक्ट्रेस  के तौर पर जानी जाती है...और ये चुलवुलापन उनकी फिल्मों में साफ दिखा देता है...फिल्म कुछ कुछ होता है में जहां वो टॉम ब्याए बनी नजर आई तो वहीं फिल्म के सैकेंड हाफ में साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं...रोमांटिक फिल्में के अलावा काजोल ने गुप्त जैसी निगेटिव शेड्स वाली फिल्म भी की...ये पहली ऐसी फिल्म थी जिसमें एक्ट्रेस  निगेटिव किरदार में नजर आई थी...और इस फिल्म में काजोल की एक्टिंग को ना सिर्फ ऑडियंस बल्कि क्रिटिक्स नने भी काफी पसंद किया और काजोल को बेस्ट निगेटिव रोल के लिए फिल्म फेयर अवॉरे्ड  भी मिला...वहीं फिल्म दुश्मन में काजोल ने डबल रोल को बेहद खूबसूरती को साथ पेश किया...दोनों ही किरादीरों में उन्होंने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया...काजोल उन एक्ट्रेस में शुमार हैं जिन्होंने बॉलीवुड के सभी बड़े एक्टर्स के साथ काम किया...फिल्म प्यार किया तो डारना में काजोल सलमान खान के साथ नजर आई तो फिल्म ये दिल्लगी में उन्होंने अश्र्य के साथ काम किया...फिल्म हमेशा में काजोल और सैफ अली खान की जोड़ी नजर आई...तो वहीं पति अजय देवगन के साथ भी प्यार तो होना ही था जैसी सुपरहिट फिल्म दी...बॉलीवुड में काजोल की जोड़ी शाहरुख खान के साथ हिट हुई और दोनों ने मिलकर डीडीएलजी. कभी खुशी कभी गम, कुछ कुछ होता है, माइनेम इज खान, करण अर्जुन बाजीगर और दिलवाले जैसी सुपरहिट फिल्में दी...आज भी फैंस शाहरुख काजोल को पर्दे पर देखना पसंद करते हैं...शादी के बाद काजोल ने फिल्म फना से फिल्मों में कमबैक किया...जिसमें पहली बार आमिर खान के साथ उनकी जोड़ी दिखाई दी...ये फिल्म सुपरहिट रही और एक बार फिर से काजोल ने अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा दिखाया...वहीं हाल ही में काजोल  फिल्म हैलीकॉप्टर ईला कॉप्टर इला में नजर आईं थी...जिसमे उन्होंने एक सिंगल मदर का रोल प्ले किया था...बात उनकी काजोल की अपकमिंग फिल्म की करें तो जल्द ही काजोल एक बार फिर से पति अजय देवगृन के फिल्म ताना जी में दिखाई देंगी...25 होने के मौक पर हम तो बस यही विश करते हैं कि काजोल अपने फैसं को ऐसे ही एंटरटेन करती रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें