रविवार, 2 दिसंबर 2018

बॉलीवुड का इश्कजादा अर्जुन कपूर


बॉलीवुड का इश्कजादा अर्जुन कपूर
बॉलीवुड का इश्कजादा...जी हां अर्जुन कपूर...एक ऐसे एक्टर जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से काफी कम टाइम में बॉलावुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई..आज बॉलावुड के इस हैंडसम हंक बॉय का बर्थडे हैं..26 जूव 1985 को पैदा हुए अर्जुन आज अपना 33वां बर्थडे सैलीब्रेट कर रहे हैं...इस बार का बर्थडे अर्जुन के लिए बेहद खास है क्योंकि इस बार पापा बोनी कपूर और बहन अंशुला के साथ ही उनकी स्टेप सिस्टर यानी जाह्नवी और खुशी ने भी अपने भाई का बर्थडे सैलीब्रेट किया...इस मौके पर ख़ास बात ये रही कि उनकी बहन जाह्नवी कपूर ने भैया अर्जुन कपूर को बड़े ही इमोशनल अंदाज़ में बर्थडे विश किया.. जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि- ‘‘आप हमारी ताकत हैं, लव यू , हैप्पी बर्थडे अर्जुन भैया’’... इसके साथ ही ने जाह्नवी ने अंशुला और ख़ुशी के साथ अर्जुन कपूर की एक फोटो भी शेयर की...जिसमें इन सभी भाई-बहनों की केमिस्ट्री साफ़ देखी जा सकती है...अर्जुन के अपनी स्टेप सिस्टर्स के साथ रिश्ते अच्छे नहीं थे..जिसकी वजह पापा बोनी का अर्जुन की मां मोना कपूर को छोड़कर एक्ट्रेस श्रीदेवी से शादी करना था...अर्जुन अपनी मां मोना के बेहद करीब थे...मां की मौत के बाद अर्जुन काफी डिप्रेस हो गए थे...हालांकि वक्त के साथ ही अर्जुन ने खुद को संभाला और फिल्मों में बिजी हो गए...वहीं हाल ही में श्रीदेवी की मौत के बाद से दोनों बहनों के साथ अर्जुन के रिश्ते काफी अच्छे हो गए हैं...अर्जुन हर मौके पर पनी बहनों को प्रोटेक्ट करते नजर आते हैं...सबी को बीच अब काफी स्ट्रोंग बॉन्डिंग देखने को मिल मिलती है...एनीवेज ये तो हुई अर्जुन की रियल लाइफ की गपशप..अब बात करते हैं उनकी रील लाइफ की...एक वक्त था जब अर्जुन का डील डोल काफी खराब था...तब सलमान खान ने अर्जुन को फिल्म में आने के लिए कहा और वजन कम करने की सलाह दी...अर्जुन सलमान की बात से खासे इम्प्रेस हुए और कड़ी मेहनत से काफी वेट लूज किया....फिर क्या था  अर्जुन की बॉडी शेप में आ गई साथ ही अर्जुन के लुक में भी काफी बदलाव देखने को मिला...इसके बाद अपने डेंशिंग स्टाइल के साथ अर्जुन ने फिल्म इश्कजादे से बॉलावुड में डेब्यू किया...जिसमें उनके अपोजिट परिणीती चौपड़ा ने लाड रोल प्ले किया था..पहली ही फिल्म में अर्जुन ने शानदार एक्टिंग की..उनके रफ एंड टफ स्टाइल को ऑडियंस ने काफी पसंद किया...इस फिल्म के लिए अर्जुन को फिल्म फेयर के बेस्ट न्यू कमर मेल कैटेगिरी में नोमिनेशन भी मिला...इसके बाद अर्जुन के करियर की गाड़ी चल निकली और उन्होंने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दी...फिल्म गुंडे में भी उनके भाई गिरी स्टाइल को काफी पसंद किया गया...इस फिल्म  उनके साथ रणबीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा ने स्क्रीन शेर की और फिल्म गुंडे बॉक्सऑफिस पर हिट हो गई...अर्जुन ने फिल्म टू स्टेट में एक बार फिर से अपनी एक्टिंग स्किल से ऑडियंस को इम्प्रेस किया...इस फिल्म में आलिया के साथ उनकी कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया...ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त हिट रही वहीं फिल्म के गानों को भी बेहद पसंद किया गई...करीना के कपूर के साथ फिल्म की एंड का में अर्जुन एक अलग ही रोल में नजर आए...इस फिल्म में भी अर्जुन ने अच्छी एक्टिंग की...वहीं श्रद्धा कपूर के साथ उनकी फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड भी बॉक्सऑफिस पर हिट रही..फिल्म में अर्जुन के बिहारी स्टाइल ने लोगों को काफी इंप्रेंस किया...साथ ही श्रद्धा के साथ उनकी कैमिस्ट्री भी काफी अच्छी नजर आई...इसके साथ ही फिल्म तेबर और ओरंगजेब में अर्जुन ने बेहतरीन एक्सप्रेशन शानदार एक्टिंग से ऑगियंस के साथ ही डारेक्टर्स को भी इंप्रेस किया...फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन अर्जुन की एक्टिंग को सभी ने नोटिस किया...वहीं अर्जुन ने चाचा अनिल कपूर के साथ फिल्म मुबारका में स्क्रीन शेयर की... जिसमें चाचा भतीजे की तगड़ी बॉन्डिंग देखने को मिली...अर्जुन के करियर को भले ही ज्यादा वक्त नहीं हुआ है लेकिन ये उनकी एक्टिंग का ही जादू है जो इतने कम वक्त में भी उन्होंने सितारों की नगरी में अपनी एक अलग पहचान बना ली...यही वजह है कि अर्जुन के पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है...उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो अर्जुन जल्द ही फिल्म संदीप और पिंकी फरार, नमस्ते इंग्लैंड, और पानीपत जैसी बड़ी फिल्मों में नडर आने वाले हैं...हमारी तरफ से बॉलावुड के इस इश्कजादे को हैप्पी बर्थडे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें