रविवार, 2 दिसंबर 2018

मखमली आवाज की मल्लिका अनुराधा पौडवाल


मखमली आवाज की मल्लिका अनुराधा पौडवाल
इन सदा बहार गानों को अपनी मखमली आवाज से सजाने वाली अनुराधा पौडवाल...जो आज किसी परिचय का मोहताज नहीं...उनकी आवाज ही उनकी पहचान है...80 और 90 के दशक में अपने कई यादगार गानों से लाखों दिलों को जीतने वाली अनुराधा पौडवाल का जन्म 27 अक्तूबर को हुआ...अनुराधा पौडवाल ने हिंदी फिल्मों में कई यादगार गाने गाए...जिव्हें ना सिर्फ पसंद किया गया बल्किन वो गाने आज बी सदाबहार माने जाते हैं...बॉलीवुड में एक दौर ऐसा था जब हर दूसरी फिल्म में गायिका अनुराधा पौडवाल के गाने होते थे...उनकी आवाज का जादू ऐसा है कि आज भी लोग अनुराधा की आवाज के दीवाने हैं...अनुराधा पौडवाल ने अपना करियर 80 के दशक में शुरू किया था और धीरे-धीरे अपनी धाक जमा दी... उस वक्त लता मंगेशकर, आशा भोसले और अल्का याग्निक पहले से ही इंडस्ट्री में टॉप की गायिकाओं में शामिल थीं....ऐसे में अनुराधा पौडवाल के लिए करियर की शुरुआत करना इतना भी आसान नहीं था...टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार को अनुराधा की खोज माना जाता था....कहा जाता है कि गुलशन कुमार उन्हें दूसरी लता मंगेशकर बनाना चाहते थे...साल 1973 फिल्म अभिमान से अनुराधा पौडवाल ने अपने करियर की शुरुआत की...लेकिन उन्हें पहचान मिली फिल्म कालीचरन से... इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा....उस दौर के सभी बड़े संगीतकारों व के साथ अनुराधा पौडवाल ने काम किया...और सभी के साथ हिट गाने दिए...गुलशन कुमार ने अनुराधा के टैलेंट को पहचाना और उन्हें एक के बाद एक कई गाने दिए...90 के दशक में अनुराधा पौडवाल एक बड़ा नाम बन चुकी थीं... उन्हें 'आशिकी', 'दिल है कि मानता नहीं' और 'बेटा' जैसी फिल्मों के लिए लगातार तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड दिए गए...अनुराधा की गायिकी का जादू ऐसा छाया कि संगीतकार ओपी नैयर ने भी कह दिया था कि लता का दौर अब खत्म हो चुका है...अपने दौर में अनुराधा ने हर मिजाज हर मूड के गानों को आवाज दी...जो हर हिरोइन पर बिल्कुल फिट बैठती थी...फिर चाहे वो सेड सॉन्ग हो या लव सॉन्ग या फिर हो तम्मा तम्मा जैसे डांस नंबर नंबर...हर एक गाना शानदार रहा और सुनने वालों को पंसद आया...करियर के टॉप अचानक ही अनुराधा ने ऐलान किया कि अब वो केवल टी-सीरीज के लिए ही गाना गाएंगी...अनुराधा पौडवाल के इस फैसले ने उनके करियर में ठहराव ला दिया...इसके बाद वो फिल्मों से गायब हो गई और भजन आरती गाना शुरू कर दिया...फिल्म फेयर और  पद्मश्री जैसे अवॉर्ड से नवाजी जा चुकी सुरो की मलिका अनुराधा पोडवाल भले ही काफी टाइम से लाइमलाइट से दूर हैं....लेकिन उनकी आवाज की खुमारी उनके गाने हमेशा सुनने वालों के दिलों में बसते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें