रविवार, 2 दिसंबर 2018

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर


बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जितना अपने लुक्स, स्टाइल और एक्टिंग के लिए फेमस हैं उससे कहीं ज्यादा रणबीर अपने अफेयर और दिलफेंक अंदाज के लिए जाने जाते हैं.... 28 सितंबर 1982 को पैदा हुए रणबीर 36 साल के हो गए हैं... रणबीर कपूर का नाम उनके दादाजी के नाम पर रखा गया है...जी हां शो मैन राज कपूर का पूरा नाम रणबीर राज कपूर था... वहीं दादा राजकपूर रणबीर को उनके पेट नेम गगलू से बुलाते थे...रणबीर कपूर अपने खानदान के  फिलहाल इकलौते और पहले ग्रेजुएट है...एक्टिंग का टेलैंट रणबीर में खानदानी था...रणबीर जब 6 साल के थे तो उनका दिल पहली बार धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित के लिए धड़का था...माधुरी को नाचते देख रणबीर ने ठान लिया कि एक दिन वो जरूर माधुरी के हीरो बनेंगे और फिल्म ऐ जवानी है दीवानी के इस गाने में सांवरिया कपूर ने अपना पुराना ख्वाब पूरा किया... रणबीर कपूर पहली बार परदे पर दिखे फिल्म ब्लैक में...इस फिल्म में रणबीर ने अमिताभ बच्चन के बॉडी डबल का रोल किया था...ब्लैक फिल्म में रणबीर ने असिस्टैंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया था और संजय लीला भंसाली ने ही सांवरिया कपूर को साल 2007 में बॉलीवुड में लॉन्च किया ...ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई...सांवरियाके बाद अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘रॉकस्टारऔर बर्फीतक आते-आते रणबीर ने यह साबित कर दिया कि वह एक टैलेंटेड एक्टर हैं... रोमांटिक कॉमेडी अजब प्रेम की गजब कहानीमें अपनी जबरदस्त एक्टिंग से रणबीर की दर्शकों ने खूब सराहना की थी...फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी....2010 में रणबीर ने प्रकाश झा की फ़िल्म राजनीतिमें अपनी उम्दा एक्टिंग से सबको चौंका दिया था... अंजाना-अंजानी’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘तमाशा’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘जग्गा जासूससे लेकर हाल ही में आई संजय दत्त की बायोपिक संजूतक रणबीर ने यह दिखा दिया कि वो सबसे हटकर एक बेहद स्पेशल एक्टर हैं...रणबीर की फ़िल्में हिट रहीं या फ्लॉप रणबीर ने हमेशा अपनी एक्टिंग से सभी को इम्प्रेस किया है... रणबीर कपूर को यूं ही कैसानोवा नहीं कहा जाता...रणबीर जब क्लास 7TH में थे तभी उनकी गर्लफ्रेंड बन गई थी...रणबीर ने सिर्फ दीपिका और कटरीना को ही डेट नहीं किया बल्कि उनकी गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट बहुत लंबी है...रणबीर की गर्लफ्रेंड इमरान खान की वाइफ अवंतिका मलिक भी रह चुकी है ...इसके अलावा  फैशन डिजाइनर नंदिता मेहतानी के साथ भी रणबीर का अफेयर रहा...रणबीर का नाम सोनम कपूर, नर्गिस फखरी और एंजेला डिसूजा से भी जुड़ा...पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान से भी उनका नाम जुड़ा...लेकिन अब रणबीर का दिल क्यूट आलिया भट्ट के लिए धड़क रहा है...दोनों पिछले करीब 1 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं...अब हम तो यही उम्मीद करते हैं कि रणबीर आप जल्द से जल्द शादी के बंधन में बंध जाओ और अपना घर बसा लो...


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें