रविवार, 2 दिसंबर 2018

हिन्दी सिनेमा की सरोज


हिन्दी सिनेमा की सरोज
जितने फेमस ये गाने है उतना ही शानदार इन गानों पर किया गया डांस है...और इन गानों में हिरोइन को थिरकाने वाली हैं बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान...जिन्होंनेअपने  कॅरियर में माधुरी दीक्षित से लेकर ऐश्वर्या राय तक लगभग सभी बड़ी अभिनेत्रियों को अपने इशारों पर नचाया...कथक से लेकर मणिपुरी तक सभी नृत्य शैलियों में पारंगत सरोज खान को बॉलिवुड में सभी मास्टर जी के नाम से पुकारते हैं.... सरोज खान का जन्म 22 नवंबर, 1948 को हुआ था....करीब 200 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली सरोज खान का असली नाम निर्मला साधु सिंह हैं...बचपन से ही सरोज ने कफी दिक्कतों का सामना किया... 3 साल की उम्र में सरोज ने बाल कलाकार के रूप में पहली फिल्म नजराना की...सरोज खान ने महज 13 साल की उमंर में स दौर के फैमस डांसर बी. सोहनलाल से शादी कर ली...ये शादी सफल नहीं रही...और उनकी दूसरी शादी सरदार रोशन खान से हुई...दोनों की एक बेटी सुकैना खान है जो मां की तरह ही विदेश में डांस एकेडमी चलाती है.. सिंगल कोरियोग्राफर के तौर पर सरोज खान की पहली निगाहें थी...इस फिल्म में सरोज पहली बार सोलो कोरियोग्राफी की थी साथ ही बैक ग्राउंड डांस भी थीं...इसके बाद नका सिलसिला चल निकला...लेकिन साल 1983 में प्रदर्शित हुई फिल्म हीरो उनके लिए एक बड़ा ब्रेक साबित हुई....फिल्म नगीना में श्री देवी ने मैं तेरी दुश्मन गाने पर जो डांस किया था, वो सरोज खान ने ही कोरियोग्राफ किया था...इस गाने से सरोज खान की प्रतिभा को तारीफें  मिलने लगी....इसके बाद उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई...अपने दौर की सभी मशहूर और बड़ी एक्ट्रेस को सरोज ने डांस सिखाया... माधुरी की हिट फिल्म तेजाब के गाने एक दो तीन को सरोज ने ही कोरियो ग्राफ किया...ये वही गाना है जिससे मोहिनी बनी माधुरी को पहचान मिली...इसके बाद सरोज ओर माधुरी की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक सुपर हिट गाने दिए..फिल्म सैलाब का गाना हमको ज कल है गाने को सरोज ने बंहतरीन ढंग से कोरियोग्राफ किया तो वहीं चोली के पीछे में भी इस जोड़ी का जादू चला...फिल्म मअंजाम में भी दोनों ने सुपरहिट डांस नंबर दिया...माधुरी और सोरज की कैमिस्ट्री काफी शादनदार है.. श्रीदेवी के लिए भी सरोज ने कई हिट गानों को कोरियोग्राफ किया फिल्म मिस्टर इंडिया, चालबाज, , चांदनी में दोनों ने शानदार काम किया और सरोज के इशारों पर डांस करती श्रीदेवी का हर कोई दीवाना हो गया... फिल्म हम दिल चुके सनम और देवदास में भी सरोज का डांस का जलवा देखने को मिला...तो वहीं फिल्म दिलवाले दुल्हनिया में भी सरोज ने शानदार कोरियो ग्राफी की... बात अगर सरोज खान को मिले अवॉर्ड की करें तो उन्हें 8 बार फिल्म फेयर और तीन बार नेशनल अवॉर्ड के साथ ही फिल्म लगान के लिए  अमेरिकन आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवॉर्ड से भी नवाजा गया... सरोज को फिल्म तेजाब के के लिए फिल्म फेयर बेस्ट कोरियोग्राफर का अवॉर्ड मिला, इसके बाद फिल्म गुरू के गाने बरसो रे मेघा के लिए फिल्म फेयर अवार्ड मिला, वहीं फिल्म सैलाब के गाने हमको आज कल है के लिए एक बार फिल्म उन्हें अवराड् से नवाजा गया...खलनायक के पॉपुलर सॉन्ग चोली के पीछे में माधुरी और सोरज  की जोड़ी ने सबी को थिरकने पर मजबूर कर दिया और सरोज ने एक और फिल्म फेयर अवॉरड अपने नाम कर लिया...हम दिल चुके सनम के निबुंड़ा गाने के लिए सरोज ने फिर अवॉर्ड जीता. देवदास के गाने डोला रे डोला के लिए सरोज को फिल्म फेयर के साथ नेशनल अवॉर्ड भी मिला, तो वहीं जव बी मेट के गाने ये इश्क हाय के लिए भी उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया..तचालबाज के गाने ये लड़की कहगा से आई है कि लिए भी सोरज को अवॉर्ड से नवाजा गया तो...वहीं फिल्म बेटा के हॉट एंड सेक्सी गाने धक धक करने लगा के लिए सरोज ने अवॉर्ड अपने नाम किया.. फिल्मों में के अलावा सरोज खान कई रियलिटी शो में बतौर जज की भूमिका अदा कर चुकीं है...इसके साथ ही उनका डांस शो भी बेहद पॉपुलर हुआ जिसमें वो डांस सिखाती थीं...आज भी फिल्म इंडस्ट्री में सरोज खान का जलवा कायम है...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें