दोस्तों आपको तो पता ही होगा कि सिविल
सेवा परीक्षा में कितने ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं... वो भी Interview के दौरान.. इसलिए हम आपको हमेशा IAS Interview के लिए Tricky Questions बताते रहते हैं.. हालांकि इसमें कोई गारंटी नहीं
है कि Interview में इसके समान ही प्रश्न पूछे
जायेंगे... तो चलिए शुरू करते है आज का ये सफर एक इंटरेस्टिंग सवाल से.. अक्सर
लोगों को मच्छर काटते के बाद वहां खुजली मचनी शुरू हो जाती है... ऐसा कुछ घंटों
तक होता है और वहां पर एक लाल निशान बन जाता है, कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है... दरअसल इसका कनेक्शन इंसान के
ब्लड से होता है. लेकिन सवाल का पूरा जवाब जानना चाहते हैं तो इस वीडियो को अंत
तक जरूर देखिएगा... नहीं तो दोस्तों आपको पता ही है आधी अधूरी जानकरी खतरनाक साबित
हो सकती है... तो चलिए ढूंढते हैं अपने सवाल का वैज्ञानिक तरीके से जवाब कि मच्छर
के काटने पर खुजली क्यों होती है... तो दोस्तों सवाल का जवाब जानने के लिए एक बात
को समझना जरूरी है कि इंसान को काटने का काम मादा मच्छर ही करती है... नर मच्छर
लोगों के इर्द-गिर्द जाकर भिनभिनाते हैं लेकिन काटते नहीं हैं... ये अपनी भूख
फूलों के रस से मिटाते हैं. अब जानते हैं कि मच्छर के काटने के बाद उस जगह पर खुजली
क्यों मचती है?.. विज्ञान कहता है कि जब मच्छर इंसान
को काटता है और खून पीता है तो अपनी लार को इंसान के ब्लड में छोड़ता है. मच्छा
की लार में ऐसे प्रोटीन और एंटीकोएगुलेंट होते हैं जो शरीर में एलर्जी पैदा करने
का काम करते हैं. एलर्जी के असर को कम करने के लिए इम्यून सिस्टम एक्टिवेट हो
जाता है. इसलिए जब भी मच्छर शरीर में अपनी लार छोड़ते हैं तो इंसान के शरीर का
इम्यून सिस्टम पहचान लेता है. बचाव के लिए इम्यून सिस्टम हिस्टामाइन नाम का
रसायन रिलीज करता है जो लार के खतरे को कम करता है. इसी रसायन के कारण खुजली मचती
है... और फिर इंसान उस जगह को बार-बार खुजलाता है इसलिए वहां पर सूजन आ जाती है...
रिसर्चर ये भी मानते हैं कि अगर किसी इंसान को पहली बार मच्छर ने काटा है तो हो
सकता है कि उसे उस हिस्से में खुजली न महसूस हो... इसकी भी एक वजह है जब पहली बार
इंसान के साथ ऐसा होता है तो बॉडी में इम्यून रेस्पॉन्स ही नहीं डेवलप होता, इसलिए खुजली नहीं मचती.... तो दोस्तों हैं ना
बिल्कुल दिमाग को हिला देने वाला सवाल.. आशा करते हैं दोस्तो मच्छर बारे में इतनी
सारी जानकारियां आपको जरूर अच्छी लगी होगी... आगे भी अगर आपको इस तरह के सवालों के
जवाब चाहिए तो हमें कम्मेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखिएगा...
बुधवार, 19 जनवरी 2022
मच्छर काटते के बाद वहां खुजली मचनी शुरू हो जाती है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें