इन दिनों दुनिया भर में आतंकवाद एक अहम मुद्दा बना हुआ है... भारत भी सालों
से आतंकवाद से लड़ रहा है... कई आतंकी ऐसे
हैं, जो भारत में आतंकवाद को
बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं. ऐसे में भारत सरकार ने UAPA
के जरिए कई संगठनों और व्यक्तियों को आतंकवादी घोषित भी किया है... लेकिन, क्या आप जानते हैं भारत के लिए कौन-कौन से व्यक्ति मोस्ट वांटेड हैं और वो
किस संगठन से जुड़े हुए हैं... अगर आप जानना चाहते हैं कि भारत सरकार की ओर से
कौन-कौन से वो आतंकी है जो मोस्ट वांटेड घोषित किया है... तो आप इस वीडियो को अंत
तक देखिएगा.. हम चून-चून कर एक-एक आतंकवादी का चेहरा आपके सामने बेनकाब करने वाले
हैं.. अब तक गृह मंत्रालय ने UAPA के अधीन 31 व्यक्तियों को
आतंकवादी घोषित किया है. तो जानते हैं इस लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल है… आपको
जानकर हैरानी होगी कि गृहमंत्रालय ने जो संसद में रिपोर्ट पेश किये है उसमे सबसे
पहले पायदान पर मौलाना मसूद अजहर का नाम है मौलाना मसूद अजहर को दिसम्बर 1999 में
कंधार विमान हाईजैक मामले का मुख्य मास्टरमाइंड माना जाता है। इसे 2001 में
पार्लियामेंट अटैक का दोषी भी माना जाता है।
वहीं दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के ही हाफिज मुहम्मद
सईद का नाम है हाफिज मुहम्मद सईद लश्कर ए तैयबा और जमात उद दावा का मुखिया है..
हालांकि वह चैरिटी करने का दावा करता रहा है लेकिन संयुक्त राष्ट्र ने भी उसे
आतंकी घोषित कर दिया है। सईद को संसद भवन और मुंबई में आतंकी हमले का दोषी माना
जाता है.. गृहमंत्रालय की लिस्ट में तीसरे पायदान पर जकी-उर-रहमान लखवी का नाम है.. मुंबई में 2008 को हुए आतंकी हमले के
मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर है जकी उर रहमान लखवी.. लखवी आतंकवादी
गतिविधियों के लिए फंडिंग करता है और लश्कर ए तैयबा का टॉप कमांडर है और इसे हाफिज
सईद के बाद आतंकी संगठन में नंबर दो माना जाता है. चौथे नंबर पर दाऊद इब्राहिम
कास्कर का नाम है.. दाऊद इब्राहिम देश का सबसे बड़ा मोस्ट वांटेड अपराधी है.. वह
अपने भाई अनीस और राइट हैंड छोटा शकील के जरिए गैंग चलाता है.. उसे 1993 मुंबई
सीरियल बलास्ट का आरोपी माना जाता है.. 2008 में हुए धमाके में भी उसका नाम सामने
आया है.. भारतीय अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा है.. पांचवे पैदान पर वाधवा
सिंह बब्बर का नाम है.. वाधवा सिंह बब्बर पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन 'बब्बर खालसा इंटरनैशनल' का नेता
है.. गृह मंत्रालय की लिस्ट में छठे पोजिशन पर लखबीर सिंह का नाम है लखबीर
सिंह...... लखबीर सिंह भी पाकिस्तान स्थित प्रमुख आतंकवादी संगठन 'इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन' का चीफ है और वह
पाकिस्तान में ही आईएसआई के संरक्षण में अपना ऑपरेशन चलता है.. सातवे नंबर पर रणजीत
सिंह का नाम है.. रणजीत सिंह पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन 'खालिस्तान
जिंदाबाद फोर्स' का प्रमुख नेता.. गृहमंत्रालय की लिस्ट में
आठवा नाम परमजीत सिंह का है.. परमजीत सिंह पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन खालिस्तान
कमांडो फोर्स का प्रमुख है.... जबकी नवे नंबर पर भूपिंदर
सिंह भिंडा का नाम है भूपिंदर सिंह भिंडा जर्मनी के आतंकवादी संगठन 'खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स' का प्रमुख सदस्य हैं और वो हमेशा सक्रिय रहता है... दसवें स्थान पर गुरमीत
सिंह बग्गा का नाम है... गुरमीत सिंह बग्गा भी भूपिंदर सिंह भिंडा के साथ जर्मनी
स्थित आतंकवादी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का प्रमुख सदस्य है... ग्यारहवे
स्थान पर गुरपतवंत सिंह पन्नू का नाम है.. गुरपतवंत
सिंह पन्नून भी अमेरिका के गैरकानूनी असोसिएशन 'सिख फॉर
जस्टिस' का प्रमुख सदस्य है.. बारहवें नंबर पर हरदीप सिंह
निज्जर का नाम है निज्जर कनाडा में खालिस्तान
टाइगर फोर्स का प्रमुख है... तेरहवें स्थान पर परमजीत सिंह का नाम है रिपोर्ट के
मुताबिक परमजीत सिंह ब्रिटेन में 'बब्बर खालसा इंटरनैशनल' का चीफ हैं.. चौदहवे नंबर पर
साजिद मीर का नाम है
साजिद मीर लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर है.. यह भी मुंबई में 26/11 हमले का मास्टरमाइंड कहा जाता
है.. पंद्रहवे पायदान पर यूसुफ
मुजम्मिल है.. यूसुफ मुजम्मिल 26/11 मुंबई हमले का आरोपी और आतंकी संगठन लश्कर का
आतंकी है.. सोलहवे नंबर पर अब्दुर रहमान मक्की का नाम है अब्दुर रहमान मक्की लश्कर
चीफ हाफिज सईद का बहनोई है.. सतरहवें नंबर पर शाहिद महमूद का नाम है.. अठारहवें
नंबर पर फरहतुल्ला गोरी का नाम है जबकी उन्नीसवें स्थान पर अब्दुल रऊफ असगर का नाम
है... पाकिस्तान के इब्राहिम अतहर का नाम 20 वें नंबर पर है जबकि 21 वे नंबर पर यूसुफ
अजहर का नाम है... शाहिद लतीफ 22 वे स्थान पर है जबकी 23 वें नंबर पर सैयद मोहम्मद
यूसुफ शाह का नाम है.. गुलाम नबी खान 24
वें नंबर पर है वहीं जफ्फर हुसैन भट 25 वें नंबर पर… रियाज इस्माइल शाहबंदर आतंकवादियों की सूची में 26 वे
स्थान पर है जबकी पकिस्तान का ही रहने वाला वोस्ट वांटेड आतंकी मो. इक़बाल 27 नंबर
पर है... मोस्ट वांटेड आतंकियों कि सूची में 28 वें नंबर पर शेख शकील उर्फ छोटा
शकील का नाम है छोटा
शकील अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का सबसे खास या यूं कहें दाऊद का राइट हैंड है...
29 वें स्थान पर मोहम्मद अनीस शेख का नाम है.. मोहम्मद
अनीस शेख भी अंडरवर्ल्ड के लिए काम करता है और भारत में आतंकियों को भड़काने का
काम करता है... 30 वें पायदान पर इब्राहिम मेमन है.. इब्राहिम मेमन.. टाइगर मेमन
के नाम से मशहूर है और 1993 मुंबई धमाकों के मुख्य साजिशकर्ता है.. गृह मंत्रालय
ने UAPA के अधीन जिन
आतंकवादियों के नाम की घोषणा की उसमें जावेद चिकना का भी नाम है जावेद चिकना भी दाऊद
इब्राहिम का करीबी माना जाता है.. जावेद चिकना इन दिनों अफ्रीका के देशों में अपनी
जड़े जमा लिया है। वो ISI के लिए फंडिंग का काम भी करता है..
और उनके निशाने पर अफ्रीका में रहने वाले भारतीय मूल के कामगार होते हैं..
गृहमंत्रालय के लिस्ट में हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा,
जैश-ए-मोहम्मद और अल बदर जैसे आतंकी संगठनों के प्रमुख आतंकियों को
शामिल किया गया है. जो जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों से लेकर पूरे भारत में
आतंक फैला रहे हैं... कुल मिलाकर गृह मंत्री के काम करने का तरीका भी इसी ओर इशारा
कर रहा है... आने वाले दिनों में सुरक्षा बल आतंकियों के खिलाफ और अधिक सख्त कदम
उठा सकते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें