मंगलवार, 15 मार्च 2022

बिल और मिलिंडा गेट्स की प्रेम कहानी

 

हेलो दोस्तो आज वैलेंटाइन डे है और आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसी खूबसूरत लवस्टोरी की जिसकी दी एंड तो हो गई लेकिन उस प्रेम कहानी की स्टोरी अभी खत्म नहीं हुई है और ना ही उन दोनों को बीच का लव... यानी की मुहब्बत... जी हां आप शायद अब तक समझ गये होंगे कि आखिर हम बात किस प्रेम कहानी की कर रहे हैं.. कहानी ठीक आज से 35 साल पहले यानी की साल 1987 से शुरू होती है... इस प्रेम कहानी को जानने के लिये आईये कुछ फ्लैशबैक में चलते हैं। बात 1975 की है जब ज्‍यादातर अमरीकी लोग टाइपराइटर का इस्‍तेमाल किया करते थे,.. उन्ही दिनों अमेरिका का एक युवक ने अपने दोस्‍त पॉल एलन के साथ मिलकर एक कंपनी शुरू की, जो कंप्‍यूटर सॉफ्टवेअर बनाने का काम करती थी... युवक की उम्र उस वक्‍त 20 साल थी. एक छोटे से गैराज से शुरू हुई मामूली सी कंपनी 12 साल बाद 1987 तक आते-आते इतनी बड़ी हो चुकी थी कि यूनिवर्सिटी-कॉलेजों से कंप्‍यूटर और सॉफ्टवेअर की नई-नई पढ़ाई करके निकल रहे युवाओं को अपने यहां नौकरियां दे रही थी... ऐसे ही कॉलेज से पढ़कर निकली एक 23 साल की लड़की ने 1987 में माइक्रोसॉफ्ट जॉइन किया... उस लड़की का नाम था मिलिंडा फ्रेंच. मिलिंडा जवान थी.. खूबसूरत थी.. उम्‍मीदों और सपनों से भरी थी... वहीं दूसरी तरफ मिलिंडा से उम्र में 9 साल बड़े 32 साल के बिल गेट्स के पास जिंदगी में कंप्‍यूटर और सॉफ्ट वेअर के अलावा और कुछ नहीं था... सोने और जिंदगी के बाकी बुनियादी जरूरी काम करने के अलावा बिल का सारा समय सिर्फ कंप्‍यूटरों के साथ बीतता था. उस समय में प्‍यार और डेटिंग जैसी चीजों के लिए कोई जगह नहीं थी. जबकि मिलिंडा की जिंदगी प्‍यार से लबालब थी... बिल की कंपनी में मिलिंडा काम तो करती थी लेकिन दोनों की मुलाकात इससे पहले कभी नहीं हुई थी.. एक दिन एक ट्रेड फेयर के दौरान डिनर टेबल पर दोनों आमने-सामने थे. दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्‍कुराए. पूरी शाम बातें करते रहे. बिल को मिलिंडा और मिलिंडा को बिल अच्‍छे लगे. मिलिंडा सोच भी नहीं सकती थी कि जिस कंपनी में वो काम करती हैं, उसी के बॉस को डेट करेंगी. लेकिन मिलिंडा पर बिल का दिल आ गया था. कठोर, गणित के सवालों और कंप्‍यूटर की तर्ज पर काम करने वाले बिल का दिमाग अब थोड़ा प्‍यार-मुहब्‍बत के इलाकों में भी ताकाझांकी करने लगा था... बिल और मिलिंडा को डेट करते एक साल हो चुका था. वो अकसर बाहर खाने पर मिलते, एक-दूसरे के घर जाते और फोन पर लंबी-लंबी बातें किया करते थे. आश्‍चर्य नहीं कि दोनों की बातचीत का एक बड़ा हिस्‍सा भी कंप्‍यूटरों और सॉफ्टवेअरों के बारे में ही होता था... लेकिन इस रिश्‍ते का एक पहलू ये भी था कि शुरू-शुरू में ये रिश्‍ता दोनों के लिए ही पहली प्रिऑरिटी नहीं था. दोनों डेट तो कर रहे थे, लेकिन पैरलली उनकी दो अलग-अलग दुनिया भी थी. बिल कहते हैं, “मिलिंडा के और भी बॉयफ्रेंड थे और मेरे पास माइक्रोसॉफ्ट था... एक साल तक डेट करने के बाद बिल को लगने लगा था कि अब रिश्‍ते का कोई स्‍थाई ठिकाना होना चाहिए.. उधर मिलिंडा भी एक कामकाजी, औऱ आत्‍मनिर्भर महिला थीं.. बिल को ये बात पसंद भी थी.. फिर जब दोनो लोग एक दूसरे को पसंद कर रहे थे तो फिर क्या था आखिर वो दिन आ ही गया.. 1 जनवरी 1994 को बिल और मिलिंडा ने एक छोटे से आइलैंड पर जाकर शादी कर ली. जाहिर है बिल गेट्स की लिस्‍ट में मिलिंडा के साथ शादी की अच्‍छाइयों की फेहरिस्‍त बुराइयों से ज्‍यादा बड़ी थी. वो जीत गई. दोनों ने बाकी जिंदगी साथ बिताने का फैसला कर लिया. आज उनके तीन बच्‍चे हैं. पहले तो कुछ समय तक मिलिंडा ने सारा समय शादी और परिवार को ही समर्पित कर रखा था. फिर बच्‍चों के बड़े होने के बाद वो काम पा लौट आईं और दोनों ने मिलकर बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की शुरुआत की... दोनों ने 27 साल बहुत खुशहाल जिंदगी गुजारी, लेकिन 27 साल की शादी और 34 साल की कोर्टशिप के बाद पिछले साल अगस्‍त, 2021 को दोनों अलग हो गए. पूरी दुनिया के मीडिया में दोनों की शादी इतनी सुर्खियों में नहीं रही थी, जितना ही दोनों का तलाक रहा क्‍योंकि 27 साल बाद दोनों दुनिया के सबसे अमीर और ताकतवर व्‍यक्तियों में से एक थे... लेकिन जितनी गरिमा, स्‍नेह और जिम्‍मेदारी के साथ दोनों अलग हुए, उसे देखकर लगता है कि उनका साथ इससे कहीं ज्‍यादा स्‍नेह और जिम्‍मेदारी के बोध से भरा हुआ था... आज किसी को भी नही लगता कि जिसका तलाक हो गया हो, उसकी प्रेम कहानी भी इतनी कीमती हो सकती है बिल और मिलिंडा आज पति-पत्‍नी की तरह साथ नहीं हैं, लेकिन एक दोस्‍त, सहयोगी और अपने बच्‍चों के माता-पिता की तरह वो आज भी साथ हैं और हमेशा रहेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें